सहरसा के सुपर बाजार पोखर के सौंदर्यीकरण में खामियां:विधायक ने विभाग को दिए सुधार के निर्देश, 59.70 लाख का है प्रोजेक्ट

Aug 28, 2025 - 12:30
 0  0
सहरसा के सुपर बाजार पोखर के सौंदर्यीकरण में खामियां:विधायक ने विभाग को दिए सुधार के निर्देश, 59.70 लाख का है प्रोजेक्ट
सहरसा नगर निगम के सुपर बाजार स्थित पोखर का सौंदर्यीकरण कार्य मे बदलाव किए गए है। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 59 लाख 70 हजार 614 रुपए की इस परियोजना में कई खामियां सामने आई हैं। सहरसा नगर निगम के अनुसार इस योजना में तालाब की सफाई, किनारों की मरम्मत, डेकोरेटिव लाइटिंग और बैठने की व्यवस्था शामिल है। कार्य 27 जून 2025 से प्रारंभ हुई है। लेकिन अब तक कार्य शुरू नही किया जा सका है। इधर, सहरसा के भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने गुरुवार को कार्य की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि प्रस्तावित सुपर बाजार स्थित तालाब मे डिजाइन के अनुरूप काम नहीं हो रहा है। विधायक ने बताया कि शहर के मध्य में स्थित इस तालाब पर शाम को बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। प्रारंभिक एस्टिमेट में कई त्रुटियां मिलीं उन्होंने बताया कि कार्य के प्रारंभिक एस्टिमेट में कई त्रुटियां मिलीं। विधायक ने बैठने की उचित व्यवस्था, डेकोरेटिव लाइटिंग और स्वच्छ वातावरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उनका मानना है कि तालाब को पर्यटन और मनोरंजन का केंद्र बनाया जाना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम पूरा करने का निर्देश उन्होंने बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) को सुधारात्मक कार्रवाई कर शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। ताकि शहर वासियों को एक बेहतर तालाब मिले।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News