समस्तीपुर में शराब पीते चौकीदार का वीडियो आया सामने:पटौरी थाने में है तैनात, डीएसपी ने दिए जांच के आदेश; रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

Aug 18, 2025 - 12:30
 0  0
समस्तीपुर में शराब पीते चौकीदार का वीडियो आया सामने:पटौरी थाने में है तैनात, डीएसपी ने दिए जांच के आदेश; रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
समस्तीपुर में चौकीदार का शराब पीते वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में एक शख्स के साथ दिखाई दे रहा है। दोनों किसी घर में बैठकर जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। जिसकी पहचान पटोरी थाना में कार्यरत उत्तरी धमौन के राजू सहनी के तौर पर हुई है। मामला सामने आने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीके मेधाबी ने पटौरी थानाध्यक्ष का जांच का आदेश दिया है। रिपोर्ट जिला पुलिस कप्तान अरविंद प्रसाद को सौंपी जाएगी। जिसके बाद कार्रवाई होगी। शराब माफियाओं से सांठ-गांठ का आरोप बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। शराब पीना और बेचना दोनों अपराधी है। इसके बाद भी खुद पुलिसकर्मी कानून को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। चौकीदार का 2 वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक में अपनी कमर के नीचे विदेशी शराब की बोतल लगाए नजर आ रहा है। दूसरे में पैग बनाते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित चौकीदार न केवल शराब पीते हैं, बल्कि माफियाओं से मिलीभगत कर अवैध कारोबार में भी सक्रिय रहते हैं। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर छानबीन की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News