समस्तीपुर में भादोघाट पुल के पास डायवर्जन बहा:दूसरे दिन भी रास्ता रहा बंद, राहगीरों को 10 KM अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है

Aug 5, 2025 - 08:30
 0  0
समस्तीपुर में भादोघाट पुल के पास डायवर्जन बहा:दूसरे दिन भी रास्ता रहा बंद, राहगीरों को 10 KM अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर से गुजरने वाली शांति नदी के भादोघाट पर पानी के तेज बहाव में बहे डायवर्जन के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। डायवर्जन बहने से समस्तीपुर हथौड़ी पथ पर सोमवार को दूसरे दिन भी आवागमन ठप रहा। राहगीरों को करीब 10 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। लोगों की परेशानी को देखते हुए जल निस्सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में डायवर्जन का निर्माण सोमवार शाम से शुरू किया गया। हालांकि अत्यधिक कटाव हो जाने के कारण काम करने में परेशानी हो रही है। आज(मंगलवार) निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। डायवर्जन के ऊपर बह रहा है पानी शांति नदी पर वारिसनगर-हथौड़ी को जोड़ने वाले पथ पर शांति धार के 22.020 किमी.‌ पर पुल का निर्माण जल निस्सरण प्रमंडल समस्तीपुर के द्वारा किया जा रहा है। पुल निर्माण के लिए कार्य स्थल के समीप आवागमन के लिए डायवर्सन का निर्माण कराया गया है। विगत कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी में पानी का जलस्तर बढ़ा है। जिसके कारण डायवर्जन के ऊपर से पानी बह रहा है। समस्तीपुर हथौड़ी पथ पर आवागमन है ठप डायवर्सन बह जाने के कारण समस्तीपुर हथौड़ी पथ पर आवागमन ठप है। जिस कारण समस्तीपुर और दरभंगा के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते लोग दरभंगा के बहेरी, कुशेश्वर स्थान, बेनीपुर दरभंगा, रोसड़ा, बेगूसराय जाते हैं। अभी राहगीरों को दूसरे रास्ते से दरभंगा की ओर जाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें करीब 10 से 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News