समस्तीपुर में 12 साल की छात्रा को लगा करंट:टेबल फैन छूते ही झटका, जमीन पर गिर पड़ी; इमरजेंसी वार्ड में एडमिट

Aug 26, 2025 - 12:30
 0  0
समस्तीपुर में 12 साल की छात्रा को लगा करंट:टेबल फैन छूते ही झटका, जमीन पर गिर पड़ी; इमरजेंसी वार्ड में एडमिट
समस्तीपुर में करंट लगने से 12 साल की छात्रा घायल हो गईं। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता की पहचान राम सहनी की पुत्री नीलम कुमारी(12) के तौर पर हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलोत गांव की है। जानकारी के मुताबिक नीलम अपने घर में भाई-बहन के साथ खेल रही थी। इस दौरान टेबल फैन से उसका हाथ टच कर गया। पंखा छूते ही उसे झटका लगा और जमीन पर गिर पड़ी है और बेहोश हो गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। तुरंत सदर अस्पताल में एडमिट कराया। सावधानी बरतने की अपील इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर विनय कुमार की निगरानी में इलाज चल रहा है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर है। वहीं, बिजली विभाग के अधिकारी पंकज कुमार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में अर्थिंग में करंट प्रभावित होता है। ऐसे में हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News