शेखपुरा में CPI का 10वां जिला सम्मेलन:राष्ट्रीय परिषद सदस्य बोले- 'देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ी', किसान-मजदूर की स्थिति पर जताई चिंता

Aug 23, 2025 - 16:30
 0  0
शेखपुरा में CPI का 10वां जिला सम्मेलन:राष्ट्रीय परिषद सदस्य बोले- 'देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ी', किसान-मजदूर की स्थिति पर जताई चिंता
शेखपुरा के टाउन हॉल में CPI जिला परिषद का 10वां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की शुरुआत पार्टी नेता चंद्रभूषण प्रसाद ने पार्टी ध्वज फहराकर और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। CPI के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने खुले अधिवेशन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने वादे करके सत्ता तो हासिल कर ली। लेकिन किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं से किए गए वादे पूरे नहीं किए। 'बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ रही' प्रभाकर ने कहा कि देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ रही है। किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। छोटे व्यापारी अधिक कर से परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉर्पोरेट घरानों और मीडिया का एक वर्ग सरकार के साथ मिला हुआ है। एकजुट होकर आंदोलन की अपील उन्होंने कहा कि, 'वर्तमान सरकार की नीतियां किसान, मजदूर, छात्र, युवा और मेहनतकश वर्ग के हित में नहीं हैं। राष्ट्रीय नेता ने जनता से सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन की अपील की।' अधिवेशन को संबोधित करते हुए भाकपा के विधायक दल के नेता सूर्यकांत पासवान ने कहा कि, 'बिहार के NDA सरकार का खात्मा होना लगभग तय माना जा रहा है। इसलिए बिहार के अंदर निर्वाचन आयोग के कंधे पर सवार होकर भाजपा और RSS के लोगों ने वोटर पुनरीक्षण के नाम पर कई गरीब-गुरबा, किसान, मजदूर, प्रवासी मजदूर और नौजवानों का नाम बड़े पैमाने पर छंटनी कर दिया गया है, इसीलिए बिहार में इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, हमारी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ गिरीश चंद्र शर्मा एवं अन्य गठबंधन के नेताओं के अगुआई में वोट अधिकार यात्रा बिहार में शुरू कर दिया गया है।' सम्मेलन सभा को पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ,गुलेश्वर यादव, निधिश कुमार गोलू सहित अन्य ने संबोधित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News