शेखपुरा कोर्ट के बाहर से पत्नी का अपहरण:तलाक की सुनवाई के लिए आई थी महिला, जमुई से सुरक्षित बरामद; दो गिरफ्तार

Aug 27, 2025 - 16:30
 0  0
शेखपुरा कोर्ट के बाहर से पत्नी का अपहरण:तलाक की सुनवाई के लिए आई थी महिला, जमुई से सुरक्षित बरामद; दो गिरफ्तार
शेखपुरा में मंगलवार को सिविल कोर्ट के मुख्य गेट के पास एक महिला को किडनैप कर लिया गया। तलाक मामले की सुनवाई के लिए महिला पहुंची, जिसका उसके पति ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए जमुई पहुंची। यहां चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सरसा गांव से पीड़िता को बरामद कर लिया। घटना में शामिल आरोपी पति योगेंद्र कुमार उर्फ योगी कुमार और कार चालक शिवकुमार केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई XUV कार को भी जब्त कर लिया गया है। साल 2021 में हुई थी शादी पीड़िता की पहचान स्वाति कुमारी (24 वर्ष) के रूप में हुई है। साल 2021 में उसकी शादी करंडे थाना क्षेत्र के आस्थावा गांव निवासी योगेंद्र कुमार से हुई थी। शादी के बाद पति के लगातार प्रताड़ना से महिला तंग आ गई थी। पीड़ित स्वाति ने सिविल कोर्ट में तलाक का मुकदमा दायर किया था। मंगलवार को इसी मामले की सुनवाई के लिए वह अकेले कोर्ट आई थी। पहले से घात लगाए बैठा था आरोपी पति बताया जाता है कि कोर्ट गेट पर पहले से घात लगाए बैठे आरोपी पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्वाति को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गया। इस दौरान स्वाति ने किसी तरह अपने पिता को मोबाइल से सूचना दी। पिता अनिरुद्ध महतो ने तुरंत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। लोकेशन के आधार पर छापेमारी नगर थाना पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एएसआई पंकज कुमार सिंह और जय कुमार यादव ने किया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News