शिवहर में समाजसेवी का नेक काम:ई-रिक्शा चलाने वाली महिला की दो बेटियों की शादी का लिया जिम्मा, आर्थिक मदद भी की

Aug 22, 2025 - 16:30
 0  0
शिवहर में समाजसेवी का नेक काम:ई-रिक्शा चलाने वाली महिला की दो बेटियों की शादी का लिया जिम्मा, आर्थिक मदद भी की
शिवहर में प्रणाम शिवहर कार्यक्रम के तहत समाजसेवी अनीश झा ने एक गरीब परिवार की मदद का बीड़ा उठाया है। उन्होंने पिपराही प्रखंड के धनकौल गांव की अमिता देवी की दो बेटियों की शादी का जिम्मा लिया है। अमिता देवी की कहानी प्रेरणादायक है। उनके पति मजदूरी करते हैं और बीमार रहते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह 2023 से ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। अनीश झा ने अमिता देवी के घर जाकर उनके तीनों बच्चों को स्कूल बैग दिए। साथ ही उन्होंने अमिता देवी को बीएलएड की शिक्षा दिलवाने का वादा किया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अमिता देवी के प्रयासों की सराहना की। समाजसेवी अनीश झा ने कहा कि प्रणाम शिवहर कार्यक्रम के तहत उनका यह सामाजिक अभियान विधानसभा या लोकसभा चुनाव की परवाह किए बिना निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने अमिता देवी को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News