शादी का झांसा देकर युवती से रेप:किशनगंज में आरोपी ने गर्भवती होने पर दवा देकर कराया गर्भपात, FIR दर्ज

Aug 21, 2025 - 08:30
 0  0
शादी का झांसा देकर युवती से रेप:किशनगंज में आरोपी ने गर्भवती होने पर दवा देकर कराया गर्भपात, FIR दर्ज
किशनगंज के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार, चार साल पहले शेख अहमद हुसैन नाम के युवक ने उससे शादी का वादा किया। इसके बाद उसने युवती के साथ रेप किया। युवती के गर्भवती होने पर आरोपी उसे अपने गांव ले गया। वहां उसने अपने 4-5 साथियों के साथ मिलकर युवती को जबरन दवा पिला दी। इससे युवती का गर्भपात हो गया।गर्भपात के बाद युवती की तबीयत बिगड़ने पर आरोपी उसे किशनगंज ले गया। इलाज के बाद उसे घर छोड़ दिया। गर्भपात के बाद भी किया रेप इसके बाद भी आरोपी ने युवती के साथ रेप किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी टालमटोल करने लगा। पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह न्याय के लिए महिला थाने पहुंची। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News