वैशाली में मारा गया अपराधी का मुजफ्फरपुर में क्राइम रिकॉर्ड:किराना दुकानदारों और हाईवे पर यात्रियों से करता था लूटपाट, पुलिस ने किया एनकाउंटर
वैशाली में गुरुवार को 50 हजार का इनामी अरविंद सहनी का एनकाउंटर हुआ था। अरविंद मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली में किराना दुकानदारों और हाईवे पर यात्रियों को लूटता था। वैशाली जिले के चिंतामणिपुर गांव में STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ हुई थी। अरविंद, अनवर उर्फ मिठ्ठू गिरोह का सक्रिय सदस्य था और उस पर 15 से ज्यादा लूट, डकैती और हथियारबंदी के मामले दर्ज थे। अरविंद के मारे जाने के बाद अब पुलिस गिरोह के सरगना 25 हजार के इनामी अनवर उर्फ मिठ्ठू (सरैया के मोतीचौक निवासी) और मंजीत कुमार (तुर्की थाना के चैनपुर वार्ड नंबर 9 निवासी) की तलाश में है। पिछले महीने मुजफ्फरपुर के सदर थाना पुलिस ने सर गणेश दत्त नगर स्थित एक किराए के मकान में इस गिरोह को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी, लेकिन तीनों फरार हो गए थे।
उस समय अनवर की प्रेमिका दीपाली यादव (वैशाली निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 2 महीने में तीन बड़ी लूट की वारदात - मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में हरिचरण सिंह से लीची गाछी के पास 35 हजार रुपए की लूट, पिस्टल सटाकर बाइक की डिक्की से कैश ले भागे थे। - कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी चौक के पास अजय स्टोर में 50 हजार रुपए की लूट, दुकानदार और स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बनाया था। - तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गोला चौक के पास शशि किराना स्टोर से 70 हजार रुपए और 2 मोबाइल लूटे, दुकानदार को धमकाया था।
इसके अलावा गिरोह ने मनियारी में गोलीबारी करके एक किराना दुकान में भी लूटपाट की थी। वैशाली में छिपे हुए थे गुरुवार को STF को इनपुट मिला कि अरविंद और उसके दो साथी वैशाली के चिंतामणिपुर गांव के एक बगीचे में छिपे हैं। वैशाली और बेलसर थाना पुलिस ने घेराबंदी की। दो साथी भाग गए, लेकिन अरविंद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया।
घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मुठभेड़ में STF जवान कुंदन भी घायल हुआ। एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा अरविंद के मारे जाने से गिरोह का एक बड़ा सिरा खत्म हुआ है, बाकी अपराधी भी जल्द गिरफ्त में होंगे। अरविंद का क्राइम रिकॉर्ड
* 50 हजार का इनामी।
* 15+ केस, लूट, डकैती, हथियारबंदी।
* किराना दुकान और हाईवे लूट के कई मामले।
* अनवर उर्फ मिठ्ठू गिरोह का सदस्य।
* समस्तीपुर कोर्ट से फरार।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0