विषहरी मेला में ऑपरेशन सिंदूर और नशामुक्ति का संदेश:मुंगेर में 4 दिवसीय मनसा विषहरी पूजा की शुरुआत, मेले में श्रद्धालुओं की भीड़

Aug 19, 2025 - 12:30
 0  0
विषहरी मेला में ऑपरेशन सिंदूर और नशामुक्ति का संदेश:मुंगेर में 4 दिवसीय मनसा विषहरी पूजा की शुरुआत, मेले में श्रद्धालुओं की भीड़
मुंगेर में अंग जनपद का प्रसिद्ध लोक पर्व मनसा विषहरी पूजा 4 दिवसीय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 16 अगस्त को बाला लखिन्द्र का मंडप पूजन हुआ। 17 अगस्त को बिहुला विषहरी की शादी का आयोजन किया गया। 18 अगस्त को श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद लिया। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्र तक विभिन्न स्थानों पर विषहरी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। मनसरी तल्ले, बड़ा बाजार, गुलजार पोखर, रायसर और बेलदार टोली में पूजा केंद्रों की आकर्षक सजावट की गई है। विशेष रूप से बड़ा बाजार पूजा केंद्र की सजावट लोगों का ध्यान खींच रही है। ऑपरेशन सिंदूर की विशेष झलक बड़ा बाजार में स्थापित बिहुला विषहरी की प्रतिमा के साथ कई विशेष प्रतिमाएं बनाई गई हैं। कमेटी सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर की वीरांगनाओं सोफिया कुरैशी और ब्योमिलका सिंह की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। आतंकी हमले में शहीद हुए श्रद्धालुओं की स्मृति में भी प्रतिमा बनाई गई है। झांकी में नशामुक्ति का संदेश इस साल की विशेष झांकी में नशामुक्ति का संदेश दिया गया है। बिहार सहित अन्य राज्यों में ड्रग्स और सॉल्वेंट के दुरुपयोग की समस्या को प्रदर्शित किया गया है। कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बिहुला विषहरी पर नाटक मंचन भी किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News