विद्यालयों की प्रोफाइल यू-डाइस पर शत-प्रतिशत अपडेट करने का निर्देश
भास्कर न्यूज | समेली प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित बैठक में बीडीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को डिजिटल व्यवस्था और शैक्षणिक प्रबंधन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कहा गया कि हर विद्यालय को मिले टैबलेट में सिम लगाना अनिवार्य होगा, ताकि ऑनलाइन कार्य किसी भी स्तर पर बाधित न हो। निर्देशों के मुताबिक अब सभी विद्यालयों की प्रोफाइल यू-डाइस पर शत-प्रतिशत अपडेट करनी होगी। साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाए गए पौधों की तस्वीर अपलोड करनी होगी। इको क्लब से जुड़ी गतिविधियों की पीडीएफ ऑनलाइन भेजने, टीचर प्रोफाइल अपडेट करने और ई-शिक्षा कोष पोर्टल में डीबीटी के माध्यम से कम-से-कम 75 प्रतिशत बच्चों का यश एवं नो सुनिश्चित करने जैसे कार्य भी अनिवार्य कर दिए गए हैं। इसके अलावा ई-शिक्षा पोर्टल पर डेटा कनेक्शन व वर्गवार नामांकन की एंट्री भी समय पर करनी होगी। बैठक में यह भी साफ किया गया कि जिन विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक अब तक प्रधान शिक्षक को प्रभार नहीं सौंप पाए हैं, वे तत्काल प्रभार हस्तांतरित करें। बीडीओ ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग अब समय की जरूरत है। यदि प्रधानाध्यापक ईमानदारी से इन दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे तो न केवल विद्यालयों की स्थिति बदलेगी, बल्कि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। बैठक में चंद्रशेखर आचार्य, विभूतिभूषण, भोला प्रसाद मंडल, गजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, मृत्युंजय, परमीत कुमार, सुनीता कुमारी, शशि कला, रश्मि कुमारी, सचिन्द्र कुमार, ब्रजेश कुमार, चंदन भारती और अजय कुमार मंडल समेत कई प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0