रोहतास से शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा:25 जिलों से होकर गुजरेगी वोट अधिकार यात्रा, 3 दिन होगा ब्रेक
17 अगस्त से महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा शुरू होने वाली है। यह यात्रा रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से शुरू होगी, जिसका समापन पटना के गांधी मैदान में 1 सितंबर को होगा। महागठबंधन की यह वोट अधिकार यात्रा बिहार के लगभग 25 जिलों से होकर गुजरेगी। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खुद इस यात्रा में मौजूद रहेंगे। उनके साथ पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देंगे। मोतिहारी में महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में संविधान सम्मेलन होगा और आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, पटना के गांधी मैदान में वोट अधिकार रैली होगी। देखें राहुल गांधी की यात्रा की शेड्यूल का हर डिटेल तेजस्वी सहित इंडिया अलायंस के घटक दल होंगे शामिल वहीं, तेजस्वी यादव सहित बिहार के सभी इंडिया अलायंस के घटक दल इस यात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा में तीन दिन ब्रेक होगा। हालांकि, महागठबंधन की ओर से इस यात्रा के शेड्यूल का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। इस वोट अधिकार यात्रा का लोगो भी तैयार कर किया गया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से 25 जिलों में वोट अधिकार यात्रा के लिए जिला कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है। बिहार में इंडिया गठबंधन के सभी 6 घटक दल रहेंगे मौजूद बिहार में इंडिया गठबंधन के सभी 6 घटक दल, इस यात्रा में भाग लेंगे। अगर उन्हें बीच में कोई संगठनात्मक काम आ जाए, तो वह कर सकते हैं, मगर अन्य लोग यह यात्रा जारी रखेंगे। इस पूरी यात्रा के शेड्यूल को लेकर अलग से जानकारी दी जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से महागठबंधन की SIR के नाम पर चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े को लेकर लोगों को जागरूक करने की प्लानिंग है। वहीं, 7 अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक थी जिसमें इस यात्रा को लेकर चर्चा हुई थी और तेजस्वी यादव ने भी सभी नेताओं को इस यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया था।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0