राहुल-तेजस्वी की नवादा यात्रा से पहले सड़कों की मरम्मत:टूटी सड़कें-गंदे शौचालय रातोंरात साफ, अधिकारी अलर्ट मोड पर

Aug 19, 2025 - 08:30
 0  0
राहुल-तेजस्वी की नवादा यात्रा से पहले सड़कों की मरम्मत:टूटी सड़कें-गंदे शौचालय रातोंरात साफ, अधिकारी अलर्ट मोड पर
नवादा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मंगलवार को होने वाली यात्रा से पहले प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारी सोमवार की रातोंरात शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं।सद्भावना चौक से लेकर रजौली बस स्टैंड तक का रास्ता मरम्मत किया जा रहा है। यह मार्ग प्रजातंत्र चौक, प्रसाद बीघा, भगत सिंह चौक होते हुए नवादा आईटीआई तक जाता है। टूटी सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ गंदे शौचालयों की सफाई भी की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेताओं के आने पर ही शहर की सड़कें और गलियां चमकने लगती हैं। कमियों को उजागर करने का डर हालांकि, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी विपक्ष में हैं, लेकिन उनके दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अधिकारियों को चिंता है कि कहीं राहुल गांधी सरकारी व्यवस्था की कमियों को उजागर न कर दें। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि अगर ऐसी ही तत्परता नियमित रूप से दिखाई जाती, तो शहर की स्थिति बेहतर होती। यात्रा के बाद इन सड़कों की क्या स्थिति होगी, यह सभी जानते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News