राहुल गांधी की वोट चोरी के खिलाफ जुड़ने की अपील:यात्रा से पहले जारी किया वीडियो, QR कोड और मिस्ड कॉल नंबर भी किया जारी
वोट अधिकार यात्रा से पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों को वोट चोरी के खिलाफ अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने इससे जुड़ने के लिए QR कोड और मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया है। इसे साथ ही इस अभियान से जुड़ने के लिए वेबसाइट की भी जानकारी दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा, 'चोरी चोरी, चुपके चुपके…अब और नहीं, जनता जाग गई है।' लापता लेडीज से प्रेरित है वीडियो यह वीडियो लापता लेडीज फिल्म से प्रेरित है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी पुलिस स्टेशन जाकर चोरी की शिकायत करता है। पुलिस वाले पूछते हैं, "क्या चोरी हुआ है? आदमी थोड़ी हिचकिचाहट के बाद जवाब देता है, वोट। पुलिस वाले हैरान रह जाते हैं और पूछते हैं, ये कैसे हो सकता है?" वीडियो के अंत में संदेश आता है, 'आपके वोट की चोरी, आपके अधिकार की चोरी है।' रोहतास के रेलवे स्टेडियम से शुरू होगी यात्रा वोट अधिकार यात्रा रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेडियम से शुरू होगी जिसका समापन पटना के गांधी मैदान में 1 सितंबर को होगा। महागठबंधन की यह वोट अधिकार यात्रा बिहार के लगभग 25 जिलों से होकर गुजरेगी। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खुद इस यात्रा में मौजूद रहेंगे। उनके साथ पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव सहित बिहार के सभी इंडिया एलायंस के घटक दल इस यात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा में तीन दिन ब्रेक होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0