'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा फ्लॉप':औरंगाबाद पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज, कहा- ये लोग जहां जाते वहां का नाम भी सही नहीं लेते

Aug 19, 2025 - 00:30
 0  0
'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा फ्लॉप':औरंगाबाद पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज, कहा- ये लोग जहां जाते वहां का नाम भी सही नहीं लेते
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्य सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सोमवार को औरंगाबाद पहुंचे। सर्किट हाउस में कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की फ्लॉप यात्रा चल रही है। कई जगह से लोगों को बुलाने के बाद भी कुर्सियां खाली रह रही है। जिस स्थान पर जाते हैं उस स्थान का सही नाम भी नहीं लेते हैं। तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद में अपने संबोधन के दौरान रमेश चौक को शंकर चौक बताया। वहीं, राहुल गांधी ने देव मंदिर को देवकुंड बताया। यह अच्छी बात है कि भगवान श्री राम के अस्तित्व को नहीं मानने वाले लोग अब मंदिर में यकीन करने लगे। चुनाव में वोट की लालच में तेजस्वी और राहुल गांधी लार टपकाए हुए घूम रहे हैं, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी बहुत खतरनाक आदमी है देश को बर्बाद कर देगा। भाजपा उनके इस बयान की घोर निंदा करती है। नरेंद्र मोदी को कांग्रेस जितनी गाली देगी वे उतनी ही ताकत से आगे बढ़ेंगे। पीएम के अपमान का जवाब जनता देगी तेजस्वी यादव ने भी भाषा के मर्यादा को तोड़ते हुए मोदी को चूना लगाने वाला बताया है। कहा कि चुनाव और खैनी की तरह रगड़ देंगे। नरेंद्र मोदी के अपमान का जवाब बिहार की जनता देगी। 22 अगस्त को गयाजी में नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सभा में जितनी भीड़ आई है, उससे कई गुना ज्यादा भीड़ नरेंद्र मोदी को सुनने गयाजी में आएगी। इससे उनको पता चल जाएगा कि मोदी जी बिहार और देश के दिल में बसते हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को महाहार मिलने वाला है। जब वे लोग कर्नाटक, तेलंगाना, वायनाड और रायबरेली में चुनाव जीतते हैं तो चुनाव आयोग अच्छा हो जाता है। जब यह महाराष्ट्र हरियाणा दिल्ली में हार जाते हैं तब चुनाव आयोग खराब हो जाता है। जिस चुनाव आयोग को टारगेट किया जा रहा है वो ठीक नहीं है। चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता सब कुछ बता दिया गया है। इसके बावजूद भी राहुल गांधी चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें चुनाव आयोग से माफी मांगनी चाहिए। राहुल और तेजस्वी को मालूम है कि इस चुनाव में जीतने वाले नहीं है। इसलिए पहले से ही चुनाव आयोग पर आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं। एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और 200 से अधिक सीट बिहार में आएगी। अभी हम लोगों ने काम करके दिखाया है। बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है केंद्र सरकार ने बिहार में 2024 तक 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे करने के लिए 3 लाख करोड़ आवंटित किए हैं। पटना एयरपोर्ट का पुनर्विकास पूरा हो चुका है, दरभंगा एयरपोर्ट संचालन में है। पूर्णिया तैयार है और बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। उडान योजना के तहत 6 हवाई अड्डों का निर्माण हो रहा है। अभी तक बिहार को 1 नमो भारत, 10 वंदे भारत, 6 अमृत भारत की सौगात के साथ अमृत भारत स्टेशन के तहत 98 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी प्रकार बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जा रही है। मखाना प्रोसेसिंग से 5 लाख लोगों को जीविकोपार्जन मिलेगा। बोधगया में आईआईएम, भागलपुर में ट्रिपल आईटी की स्थापना के साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जा रहा है। बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना की घोषणा की गई है। पटना एम्स के बाद आज दरभंगा में भी बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण हो रहा है। औरंगाबाद के विकास से संबंधित बिंदू 29947.91 करोड़ रुपए की लागत से नबीनगर में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट का पीएम मोदी न शिलान्यास किया। यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा बिजली प्लांट होगा। औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर में 120 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं वाले मॉडल अस्पताल का निर्माण किया गया है। बिहटा से औरंगाबाद तक नई रेलवे लाइन के लिए केंद्र सरकार ने फंड जारी कर दिया है। अमृत भारत योजना के तहत अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन की हाईटेक बनाया जाएगा। देव के पातालगंगा में 400.29 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण होने जा रहा है। वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे और आमस-दरभंगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने से औरंगाबाद जिले की तस्वीर बदल जाएगी। देव स्थित सूर्य कुंड और रुद्र कुंड परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य जारी है। देव सूर्य मंदिर तक रिंग रोड का निर्माण होगा। इसके बनने से छठ मेले के दौरान लगने वाली भीषण जाम से छुटकारा मिलेगा और पर्यटन बढ़ेगा। '

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News