रक्षाबंधन से पहले बाजारों में बहनों की भीड़:पीरपैंती में राखी और उपहार खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़े लोग

Aug 8, 2025 - 20:30
 0  0
रक्षाबंधन से पहले बाजारों में बहनों की भीड़:पीरपैंती में राखी और उपहार खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़े लोग
रक्षाबंधन के पर्व को लेकर पीरपैंती प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रक्षाबंधन से एक दिन पहले पीरपैंती बाजार, सुंदरपुर, शेरमारी, बाराहाट एवं प्यालापुर के बाजारों में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मिठास हर ओर महसूस की गई। सुबह से ही बहनें राखी और उपहार खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचीं। रंग-बिरंगी राखियों, सजावटी थालियों, उपहार पैकेट्स और मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। दुकानदारों ने त्योहार को देखते हुए विशेष सजावट की थी। ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर भी दिए गए थे। त्योहार की रौनक इतनी अधिक थी कि कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। मुख्य बाजारों में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में स्थानीय प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। हर ओर हंसी-खुशी का माहौल बना रहा। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस पर्व की तैयारी में व्यस्त नजर आए। बाजारों की चहल-पहल ने त्योहार की उमंग को दोगुना कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News