रक्षाबंधन में वॉटरप्रूफ लिफाफे में भेजिए भाईयों को राखी:24 घंटे में दिल्ली-मुंबई और 3 दिन में विदेश पहुंचाएगी डाक विभाग, राखियों को ट्रैक करने की भी सुविधा

Aug 2, 2025 - 08:30
 0  0
रक्षाबंधन में वॉटरप्रूफ लिफाफे में भेजिए भाईयों को राखी:24 घंटे में दिल्ली-मुंबई और 3 दिन में विदेश पहुंचाएगी डाक विभाग, राखियों को ट्रैक करने की भी सुविधा
रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। राखियां समय पर भाईयों के पास पहुंचे इसे लेकर डाकघरों में विशेष तैयारियां की गई है। पटना के प्रधान डाकघर में राखी डिलीवरी के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं। वहीं, बारिश के मौसम में राखियों को नमी से बचाने के लिए 10 रुपए की कीमत पर वॉटरप्रूफ लिफाफे मिल रहे हैं। पटना डाक विभाग ने 10,000 वॉटरप्रूफ लिफाफों का स्टॉक तैयार किया गया है। राखी भेजने के लिए हर दिन 3000 बुकिंग हो रही है। वहीं, विदेशों में राखियां भेजने के लिए अबतक करीब 1000 बुकिंग हो चुकी है। विदेशों में 3 से 6 दिन में होगी डिलीवर GPO के अधिकारियों के मुताबिक राखी भेजने के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं, जो दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं। पहली शिफ्ट 8 से 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 से 10 बजे तक चलती है। रविवार के दिन भी राखियां भेजने के लिए काउंटर खुले रहेंगे। स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक के जरिए राखियों की त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिल्ली और मुंबई में 24 घंटे में राखी पहुंच जाएगी। वहीं, विदेशों में तीन से छह दिन में डिलीवरी का लक्ष्य रखा गया है। राखियों को ट्रैक करने की सुविधा वॉटरप्रूफ लिफाफे के अलावा डाकघर की ओर से एक बॉक्स भी तैयार किया गया है, जिसमें राखी के अलावा मिठाई, कुमकुम और पूजा सामग्री भेजी जा सकती है। स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजी गई राखियों को ट्रैक करने की सुविधा उपलब्ध है। रसीद पर दिए गए 13 अंकों के ट्रैकिंग नंबर से इंडिया पोस्ट की वेबसाइट या ऐप के जरिए डिलीवरी स्टेटस चेक किया जा सकता है। राखी भेजने का किराया दूरी और वजन के हिसाब से सुनिश्चित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News