मोतिहारी में सीएसपी लूट कांड में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार:तलाशी में देसी कट्टा-जिंदा कारतूस बरामद, रेड स्टिकर वाली बाइक मिली

Aug 25, 2025 - 12:30
 0  0
मोतिहारी में सीएसपी लूट कांड में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार:तलाशी में देसी कट्टा-जिंदा कारतूस बरामद, रेड स्टिकर वाली बाइक मिली
मोतिहारी पुलिस ने कवलपुर में सीएसपी संचालक के साथ हुई लूट का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना 20 अगस्त की है। बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी केंद्र में घुसकर लूटपाट की थी। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सदर डीएसपी दिलीप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध शंकर सरैया क्षेत्र में काली बाइक से घूम रहे हैं। थानाध्यक्ष तुरकौलिया अपनी टीम के साथ बाबू टोला स्थित पुलिया पर पहुंचे। वहां रेड स्टिकर वाली काली अपाचे बाइक मिली। देसी कट्टा-जिंदा कारतूस बरामद तलाशी में एक व्यक्ति से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने कवलपुर सीएसपी लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकारी। लूट में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की बाइक भी जब्त की गई। आरोपियों को पूछताछ के बाद भेजा जेल पहले गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर चार और आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तार अपराधियों में दिलीप कुमार, अर्जुन कुमार, मुकेश कुमार, रंजन कुमार और रमेश कुमार शामिल हैं। रमेश कुमार मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अभी भी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News