मोतिहारी में बाइक चेकिंग के दौरान दंपती से बदसलूकी, VIDEO:महिला के पेट में मारा लात; जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश, भीड़ से उलझे थानाध्यक्ष
मोतिहारी में बाइक सवार दंपती के साथ पुलिस के बदसलूकी और मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना छतौनी थाना क्षेत्र की है। रविवार रात अनुराधा कुमारी और उनके पति पिंटू कुमार बाइक से भीतहा घर लौट रहे थे। रास्ते में बरियारपुर आरओ के पास अंधेरे में खड़ी छतौनी थाना की पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। बाइक आगे निकल जाने पर पुलिसकर्मी भड़क गए और बिना कारण बताए आईडी की मांग करते हुए अभद्रता पर उतर आए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में दंपती को 2 पुलिसकर्मी घेरे जबरन पकड़े हुए नजर आ रहे है। इसके बाद वे दोनों को धक्का देते और धकेलते हुए पुलिस की गाड़ी में जबरदस्ती बैठाते हुए नजर आ रहे है। हालांकि, इस दौरान वहां से कई मोटरसाईकल भी गुजरते हुए नजर आ रही है। महिला के पेट में मारा लात पीड़िता अनुराधा कुमारी ने बताया कि हम घर लौट रहे थे, तभी पुलिसवालों ने हमें रोका। मेरे पति से जबरन गाड़ी में बैठने को कहा गया। जब उन्होंने कारण पूछा, तो पुलिसवालों ने मेरे पति और मुझसे मारपीट की। मेरे पेट में मारा है, बोल रहा था गोली मार देंगे। इसके बाद लात से मारकर गाड़ी में जबरदस्ती ठेल-ठेल के बैठा रहा था। घटना के दौरान हो रही कहासुनी को सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। इसी दौरान छतौनी थाना के थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ में से विरोध कर रहे कुछ लोगों को पुलिस गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। भीड़ से उलझे थानाध्यक्ष इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में थानाध्यक्ष पहले महिला का फोन पर बयान रिकॉर्ड कर रहे थे। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाने लगे तो वो उन्हें मना करने लगे। इसके बाद जब महिला के पति पिंटू कुमार ने जब घटना के बारे में बताना शुरू किया तो थानाध्यक्ष ने बात पूरी होने से पहले ही बोल दिया समझ गया क्या मामला है। इसके बाद वो वहां वीडियो बना रहे युवक को रोकने लगे। फिर दंपती को थाने ले जाने की बात करने लगे। इतने में वहां मौजूद लोग उन्हें रोकने लगे और पुलिस और पब्लिक में कुछ देर तक धक्का-मुक्की होने लगा। हालांकि, इस दौरान पुलिस कई लोगों को जबरदस्ती थाने ले जाने का प्रयास करते भी नजर आई। लेकिन वहां मौजूद भीड़ उन्हें नहीं ले जाने दी। इसके बाद सारे पुलिसकर्मी वहां से गाड़ी में बैठकर चले गए। वीडियो वायरल होने पर लोगों में आक्रोश घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आम नागरिकों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं, "जहां पुलिस बाइक चोरों को पकड़ने में नाकाम है, वहीं आम लोगों को अंधेरे में रोककर परेशान कर रही है। थानाध्यक्ष से लेकर दरोगा तक का रवैया तानाशाही जैसा हो गया है। पुलिस के रवैये की जमकर आलोचना हो रही है। आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे फोन पर बात नहीं हो सकी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0