मोतिहारी में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत का आरोप:आवास सहायक का पैसे लेते वीडियो वायरल, सहायक का दावा- वीडियो पुराना

Aug 1, 2025 - 12:30
 0  0
मोतिहारी में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत का आरोप:आवास सहायक का पैसे लेते वीडियो वायरल, सहायक का दावा- वीडियो पुराना
मोतिहारी के मधुबन प्रखंड की कौड़िया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पंचायत के आवास सहायक आदर्श कुंदन एक महिला से कैश लेते नजर आ रहे हैं। यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी करने के नाम पर ली जा रही थी। योजना में प्रत्येक लाभार्थी से 20 से 25 हजार रुपए तक की मांग की जा रही है। यह रकम कथित तौर पर नीचे से ऊपर तक बंटती है। स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। इससे प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना की साख पर भी असर पड़ा है। आवास सहायक का दावा वीडियो काफी पुराना इस मामले पर आवास सहायक आदर्श कुंदन ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि छठ के समय उक्त महिला ने मुखिया के दरवाजे पर हम से 500 रुपए दिए थे। वे वही रुपए वापस कर रहे थे। उसी का किसी ने वीडियो बना लिया। कुंदन ने दावा किया कि वीडियो काफी पुराना है। उन्हें बदनाम करने के लिए जानबूझकर वायरल किया गया है। DDC ने दिया जांच का आदेश वीडियो के वायरल होते ही यह मामला लोगों की नजर में आ गया है। अब प्रशासन पर जांच कर कठोर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है। इधर वीडियो सामने आने के बाद DDC ने जांच का आदेश दिया है, उन्होंने कहा, 'अगर दोषी पाये जाते है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।' स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि गरीबों के लिए चलाई जा रही इस योजना में पारदर्शिता बनी रहे और भ्रष्टाचार पर लगाम लगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News