मोतिहारी में गैंगवार में डबल मर्डर:कुख्यात ने फोन कर पत्नी से कहा- सनोवर ने गोली मार दी, जल्दी आओ; मर्डर केस में मिली थी बेल

Aug 22, 2025 - 08:30
 0  0
मोतिहारी में गैंगवार में डबल मर्डर:कुख्यात ने फोन कर पत्नी से कहा- सनोवर ने गोली मार दी, जल्दी आओ; मर्डर केस में मिली थी बेल
मोतिहारी में गुरुवार देर रात हुई गैंगवार में दो अपराधियों की हत्या हो गई। वारदात संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मठिया गांव की है। जहां सनोवर खान और धनंजय गिरी गैंग के बीच गोलीबारी हुई। इसमें धनंजय गिरी के साथी गुड्‌डू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धनंजय गिरी ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं सनोवर खान भाग निकला। पुलिस ने बताया, सनोवर खान ने धनंजय गिरी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। दोनों की मुलाकात के दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। फिर दोनों ओर से एक-दूसरे पर फायरिंग हुई। फायरिंग में धनंजय गिरी के सीने में एक गोली लगी, जो आरपार हो गई, वहीं गुड्डू को भी एक ही गोली सीने में लगी, जो अंदर फंस गई थी। जिसे बाद में पोस्टमॉर्टम कर निकला गया। धनंजय गिरी की पत्नी ने बताया, पति ने फोन कर कहा सनोवर खान ने गोली मार दी है, जल्दी आओ। धनंजय झड़वा के तबरेज हत्याकांड में आरोपी था और कुछ सप्ताह पहले ही जेल से छूटा था। वहीं सनोवर खान पर मोतिहारी पुलिस ने 25 हजार रुपS का इनाम घोषित कर रखा है, वो लंबे समय से फरार चल रहा है। वारदात के बाद की कुछ तस्वीरें देखिए घायल होने पर पत्नी को किया था फोन धनंजय गिरी के पत्नी पूजा कुमारी ने बताया, "रात को उनका फोन आया था। फोन में कह रहे थे कि,मुझे सनोवर खान ने गोली मार दी है। पूजा तुम जल्दी आओ। जब मैं पहुंची तो वह खून से लथपथ पड़े हुए थे। सांसें चल रही थी। गाड़ी से इलाज के लिए ले जा रहे थे। तब तक उनकी मौत हो गई।" पेशी के लिए कोर्ट गया था धनंजय धनंजय गिरी की पत्नी पूजा ने आगे बताया कि, गुरुवार को उनकी मोतिहारी कोर्ट में केस में पेशी थी। घर से बाइक से निकले थे, तभी सनोवर खान और उसका साथी मिल गया। वो अपनी बाइक से मेरे पति को पेशी के लिए कोर्ट ले गया। वहां से चार बजे वापस आ गए थे। 'शाम में सनोवर खान ने फोन कर बुलाया। इसी बीच धनंजय ने जाते वक्त गुड्डू यादव को भी साथ में ले लिया। उसके बाद ना जाने वहां क्या हुआ, दोनों को गोली मार दी।' वारदात में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भाड़ेगांव निवासी गुड्डू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि धनंजय गिरी घायल हो गए थे। जब तक इलाज के लिए अस्पताल ले जाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। धनंजय मर्डर केस में बेल पर बाहर था धनंजय गिरी पर जिले के अलग-अलग थाने में 5 केस दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट-डकैती, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। मृतक धनंजय के बड़े भाई संजीत गिरी ने बताया कि, 'मेरा भाई ने तबरेज के मर्डर में आरोपी था, हो सकता है, उसी हत्या की वजह से मेरे भाई की हत्या की गई हो।' घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बिनटोली पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद अपने साथियों के साथ सनोवर ने मेरे भाई पर गोली चला दी। जिसमें सनोवर के साथ उसका साथी गुड्डू भी मारा गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। - संजीत गिरी, मृतक धनंजय के बड़े भाई सनोवर खान पर है 25 हजार का इनाम जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के झड़वा गांव के कुख्यात सनोवर खान पर भी अलग-अलग थाने में 5 मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, एससीएसटी की संगीन धारा में मामला दर्ज है। पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा है। दो महीने पहले हरसिद्धि पुलिस ने उसके घर की कुर्की कार्रवाई भी की थी। उसके बाद भी वह पुलिस के पकड़ से दूर है और अब डबल मर्डर को अंजाम देकर फरार हो गया। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इसकी जिम्मेदारी SDPO अरेराज रवि कुमार को सौंपी है। ------------------------- इसे भी पढ़िए.... समस्तीपुर में 12 गोली मारकर युवक की हत्या:2 महीने पहले मर्डर केस में जमानत पर बाहर आया था; हथियार लहराते भागे अपराधी समस्तीपुर में गुरुवार को एक युवक की 12 गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान माधोपुर के रहने वाले विक्रम गिरी के रूप में हुई है। 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया थ। वो नेपाली चौधरी नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में जेल में बंद था। वो घर से किसी काम से बाहर निकला था। पूरी खबर पढ़ें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News