मोतिहारी में DM-SP ने किया डिस्पैच सेंटर का इंस्पेक्शन:विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां तेज, दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश

Aug 8, 2025 - 00:30
 0  0
मोतिहारी में DM-SP ने किया डिस्पैच सेंटर का इंस्पेक्शन:विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां तेज, दिए व्यवस्था सुधारने के निर्देश
मोतिहारी में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। निर्वाचन कार्यों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चिरैया और ढाका विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर का गुरुवार को निरीक्षण किया। अधिकारियों ने महादेव साह उच्च विद्यालय, चिरैया स्थित डिस्पैच सेंटर में EVM की कमीशनिंग, वज्रगृह निर्माण और पोलिंग पार्टियों की डिस्पैच प्रक्रिया का जायजा लिया। साथ ही वाहन पार्किंग सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दिए स्पष्ट निर्देश निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, व्यवस्थित और त्रुटिरहित ढंग से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होना चाहिए। इस अवसर पर सिकरहना के अनुमंडल पदाधिकारी, DCLR, ढाका एवं चिरैया के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे। किए जाएंगे समीक्षा बैठकें और मैदानी निरीक्षण जिला प्रशासन के अनुसार आने वाले दिनों में और भी समीक्षा बैठकें और मैदानी निरीक्षण किए जाएंगे। प्रशासन का लक्ष्य है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो और सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News