'मेरी बेटी के साथ गलत किया, फिर हत्या कर दी':BPSC टीचर के पिता ने कहा- मकान मालिक ने वारदात को अंजाम दिया; पुलिस बोली- पड़ताल जारी
समस्तीपुर के विद्यापति नगर इलाके की रहने वाली बीपीएससी टीचर की संदिग्ध मौत के मामले में उसके पिता की ओर से FIR दर्ज कराया है। मृतका के पिता की ओर से छेड़खानी के बाद हत्या का आरोप लगाया गया है। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के मुताबिक, केस की जांच की जिम्मेदारी दलसिंहसराय इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद को दी गई है। टीचर की लाश जिस मकान में मिली थी, उस मकान के मालिक समेत एक अन्य टीचर पर केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, हर एंगल से पड़ताल जारी है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। मृतका उजियारपुर इलाके में एक प्राइमरी स्कूल में टीचर थी। अगर मामला सुसाइड का है, तो सुसाइड की वजह क्या है? अगर हत्या हुई है, तो हत्या की वजह क्या है, किसने हत्या की है? इन सवाल के जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर रिपोर्टर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मृत शिक्षिका के घर पहुंची। आइए, जानते हैं कि मृतका के पिता ने क्या बताया। मकान मालिक सुनील राय ने कॉल कर कहा- आपकी बेटी की तबीयत खराब है मृतका के पिता के मुताबिक, मेरी बेटी जिस मकान में रहती थी, उसके मकान मालिक सुनील कुमार रॉय का 8 अगस्त सुबह 8 बजकर 07 मिनट पर एक मिस कॉल आया। एक मिनट बाद यानी 8 बजकर 08 पर दोबारा कॉल आया। सुनील राय ने कहा कि आपकी बेटी की तबीयत खराब हो गई है। जानकारी के बाद मैं अपने बेटे के साथ अपनी बेटी के किराए वाले मकान पर पहुंचा। मैंने देखा कि बाहर 15 से 20 लोग जुटे हैं। मुझे आशंका हुई कि कुछ तो अनहोनी हुई है। उन्होंने बताया कि जब मैं सुनील कुमार राय के मकान के बरामदा पर पहुंचा। यहां सुनील राय मिले। मैंने पूछा कि मेरी बेटी कहां है? वे मुझे इधर-उधर की बात में घुमाते रहे। इसी दौरान वहां मौजूद गांव के किसी शख्स ने मुझे बताया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है। मैं वहीं बेसुध होकर बैठ गया। 5 मिनट बाद सुनील राय मुझे मेरी बेटी के कमरे में ले गए। मृतका के पिता ने बताया- बेटी के कमरे में जाने के बाद मैंने देखा कि मेरी बेटी पंखे से बने फंदे से लटकी हुई है। मेरी बेटी अर्धनग्न अवस्था में थी। सुनील राय तत्काल मुझे वहां से दूसरे कमरे में ले गया और बैठने को कहा। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना देने की बात कही तो सुनील के मकान के बाहर मौजूद लोगों और सुनील राय ने मुझ पर दबाव दिया कि आप अपनी बेटी की लाश ले जाइए। पुलिस को इसकी सूचना मत दीजिए। मृतका का भाई बोला- मैंने 112 को सूचना दी, फिर थाने को जानकारी मिली मृतका के भाई ने बताया कि लोगों के दबाव के बीच मैंने डायल 112 को घटना की जानकारी दी। जब डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे, तो उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए उजियारपुर थाना को सूचना दी। उजियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वे भी मदद करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। लोकल पुलिस भी स्थानीय लोगों की बात सुनकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में जुटी थी। मृतका के भाई के मुताबिक, मैंने तत्काल दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक वर्मा को मामले की जानकारी दोपहर 2 बजे दी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और मेरी बहन की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद देर रात 12 बजे के करीब लाश को लेकर हम लोग घर पहुंचे और 9 अगस्त की सुबह अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद उजियारपुर थाना में मकान मालिक सुनील राय, उनके सहयोगी टीचर पिंकी कुमारी, मनोज ठाकुर, संगीता देवी (मृतका जिस स्कूल में टीचर थी, उसकी प्रभारी प्रिंसिपल) के खिलाफ लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। मृतका के चाचा बोले- महिला टीचर के साथ भतीजी को देर रात घर छोड़ा था मृत शिक्षिका के चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी हर दिन की तरह 7 अगस्त को भी स्कूल गई थी। 8 अगस्त को प्रभारी प्रिंसिपल संगीता कुमारी अपने जान पहचान के अविनाश कुमार के साथ मेरी भतीजी और पिंकी कुमारी को मेहंदी लगवाने के लिए अपने घर लेकर गई थी। रात करीब 9 बजे संगीता कुमारी ने अविनाश कुमार के साथ पिंकी कुमारी और मेरी भतीजी को किराए के मकान पर भेज दिया था। सुबह मेरी भतीजी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली, जब हम लोग पहुंचे तो देखा कि भतीजी की लाश फंदे से लटकी है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को थाना पर पुलिस की ओर से आधा अधूरा सुसाइड नोट मिलने की बात कही गई, लेकिन जब हम लोगों ने सुसाइड नोट मांगा, तो उन्होंने सुसाइड नोट देने से इनकार कर दिया। दैनिक भास्कर रिपोर्टर आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन फरार मिले मृतका के परिजन से बातचीत के बाद दैनिक भास्कर रिपोर्टर उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर गांव के रहने वाले आरोपी मकान मालिक सुनील राय के घर पहुंचे। जानकारी मिली कि सुनील राय पर मामला दर्ज होने के बाद वे फरार हैं। सुनील राय के परिवार की एक महिला ने बताया कि जो कुछ पूछना है गांव के मुखिया ब्रमदेव प्रसाद सिंह के जाकर पूछ लीजिए। इसके बाद रिपोर्टर आरोपी टीचर पिंकी कुमारी के घर पहुंचे, यहां पिंकी के परिजन ने बताया कि वो बात करने की स्थिति में नहीं है। जब नाजीरपुर पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि महेसारी गांव के रहने वाले अवधेश शर्मा के रिश्तेदार गुड्डू कुमार ने महिला टीटर को डेढ़ साल पहले सुनील राय के मकान में किराए पर रखवाया था। उन्होंने बताया कि टीचर ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0