महागठबंधन पर मंत्री रेणु देवी का पलटवार:बोलीं- जनता PM की मां के अपमान का जवाब देगी, दीवाली के बाद दलिदर के जैसे खदेड़ देगी
जिस तरह दीपावली के बाद घर-आँगन से दलीदार को खेद देते हैं, वैसे ही बिहार की जनता दीपावली और छठ के बाद महागठबंधन रूपी दलिदर को राजनीति से बाहर का रास्ता दिखा देगी। यह बयान बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी का है। दरअसल उन्होंने रविवार को बेतिया नगर के सुप्रिया रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में महागठबंधन और वोटर अधिकार यात्रा पर जमकर हमला बोला। मत्सय मंत्री का महागठबंधन पर पलटवार रेणु देवी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेताओं ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी को लेकर अपशब्द और गाली-गलौज की, वह दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों का अपमान है। उन्होंने कहा, “महिला विरोधी सोच रखने वाले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देश की हर माँ-बहन से माफी मांगनी चाहिए। बिहारवासी इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।” राहुल वोटर यात्रा से जनता को गुमराह कर रहे- रेणु देवी उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा जनता को गुमराह करने की एक चाल है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों अपनी आसन्न हार से डरे और सहमे हुए हैं। यही कारण है कि वे मंच से मर्यादाओं को तोड़कर प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर कीचड़ उछाल रहे हैं। मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह जागरूक है और जात-पात या भ्रम फैलाने की राजनीति से प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि महागठबंधन नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि दीपावली और छठ बाद बिहारवासी उनके झूठ, पाखंड और अपमानजनक राजनीति को भी साफ कर देंगे। बिहार की जनता अपमान का बदला लेगी रेणु देवी ने कहा, “बिहार की माताएं-बहनें सब देख रही हैं। अपमान का बदला वोट से लिया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को सबक सिखाया जाएगा।” प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी महागठबंधन के खिलाफ नारे लगाए। मौके पर सुशील जायसवाल, हीरालाल पासवान, अशोक यादव, आशीष गुप्ता, संदीप कुमार, भिखारी सिंह, सुनील सिंह, कामेश्वर सिंह, मुकेश कुमार, सुरेश चौहान और उमाशंकर कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0