मधेपुरा में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में 2 गिरफ्तार:पीलर से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई, ग्रामीण गांव छोड़कर भागे

Aug 31, 2025 - 20:30
 0  0
मधेपुरा में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में 2 गिरफ्तार:पीलर से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई, ग्रामीण गांव छोड़कर भागे
मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के धुरगांव जागीर टोला में शुक्रवार की रात पीट-पीटकर की गई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को ASP प्रवेंद्र भारती ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया है कि चोरी के आरोप में युवक की पिटाई की गई थी, हालांकि अब तक की जांच में चोरी का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक की पहचान बेलारी थाना क्षेत्र के गिदराही वार्ड एक निवासी जामुन यादव के बेटे अमोद यादव (42) के रूप में हुई है। उनका घर घटनास्थल से काफी दूर है। रात में वह जागीर गांव क्यों गए थे, इसकी भी जांच की जा रही है। SIT की गई गठित ASP ने बताया कि 30 अगस्त की सुबह भर्राही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को सूचना मिली कि जागीर टोला वार्ड-12 में एक युवक की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद SP के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक SIT गठित की गई। टीम ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतक के भाई के आवेदन पर भर्राही थाना में केस दर्ज किया। तत्काल सत्यापन करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार अनुसंधान के दौरान घटना से जुड़ा एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें कुछ लोगों को युवक को पीलर से रस्सी से बांधकर लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई करते हुए देखा गया। वीडियो में बंधे युवक की पहचान अमोद यादव के रूप में हुई। इसके आधार पर पुलिस ने तत्काल सत्यापन करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान जागीर टोला निवासी ज्योति ऋषिदेव का बेटा अनिमेश कुमार उर्फ ननका और सागर ऋषिदेव का बेटा लवन ऋषिदेव के रूप में की गई। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी दोनों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है, जिन्हें आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। वहीं घटनास्थल के आसपास के ग्रामीण गांव छोड़कर भागे हुए हैं। एसआईटी में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमारा, अमन आनन, विनोद कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News