मधेपुरा में बांस के सहारे हो रही बिजली आपूर्ति:बिजली पोल लगाने की मांग को लेकर विरोध, विभाग से जल्द समस्या समाधान का आश्वासन

Sep 3, 2025 - 16:30
 0  0
मधेपुरा में बांस के सहारे हो रही बिजली आपूर्ति:बिजली पोल लगाने की मांग को लेकर विरोध, विभाग से जल्द समस्या समाधान का आश्वासन
मधेपुरा सदर प्रखंड के बुधमा पंचायत के वार्ड-11 में बुधवार को ग्रामीणों ने बिजली पोल की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नहर किनारे बसे ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग पिछले पांच सालों से इस इलाके में घर बनाकर रह रहे हैं, लेकिन अब तक बिजली पोल की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल इस टोले में लगभग 30 लोग रहते हैं। इनमें से सिर्फ 3 परिवारों को ही बिजली कनेक्शन मिला है। इन लोगों को बांस के सहारे बिजली आपूर्ति किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही की वजह से उन्हें बांस पर तार टांगकर बिजली लेनी पड़ रही है। तेज हवा या आंधी आने पर बांस गिर जाने से गंभीर हादसे की आशंका बनी रहती है। करंट लगने से भैंस की मौत भी हुई कुछ दिन पहले करंट लगने से एक भैंस की मौत भी हो चुकी है। इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है और वे जल्द से जल्द पोल लगाए जाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर पोल लगाने की मांग की गई थी, लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर बिजली विभाग सुविधा उपलब्ध कराएगा तो और भी लोग बिजली कनेक्शन लेने के लिए आगे आएंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर की बात विरोध के दौरान ग्रामीणों ने मौके से ही बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की। अधिकारियों ने ग्रामीणों से कार्यालय आकर आवेदन देने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार आवेदन देने के बावजूद कोई ठोस पहल नहीं की जाती। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को इस मुद्दे पर गंभीरता दिखानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। विरोध में मदन कुमार, रूपेश कुमार, प्रवीण कुमार, जीवन कुमार, चीकू कुमार, पप्पू कुमार, तारिणी ठाकुर, दिलीप ठाकुर, समोखन ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर, विजय ठाकुर, अंकुश कुमार, ओम कुमार, बंटी कुमार और वकील कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News