सहरसा में 209 लीटर कफ सिरप बरामद:होंडा सिटी कार की तलाशी में 2090 बोतल मिला, एक तस्कर अरेस्ट; मोबाइल जब्त

Sep 3, 2025 - 20:30
 0  0
सहरसा में 209 लीटर कफ सिरप बरामद:होंडा सिटी कार की तलाशी में 2090 बोतल मिला, एक तस्कर अरेस्ट; मोबाइल जब्त
सहरसा पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 209 लीटर (2090 बोतल) कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को दबोचा, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बनगांव थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि दरभंगा से एक काली होंडा सिटी कार (BR-01BN-1528) से नशे की भारी खेप लाई जा रही है। सूचना पर मनेर पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। कार रुकवाने पर उसमें सवार तीन तस्करों में से दो भाग निकले, लेकिन एक को पकड़ लिया गया। कार से मिली भारी खेप कार की तलाशी में 2090 बोतल कफ सिरप बरामद हुई। इसके अलावा कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कहरा वार्ड-10 निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मिथिलेश पर पहले से कई केस दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं। छापेमारी जारी, पुलिस का सख्त संदेश गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बनगांव थाना कांड संख्या 137/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। फरार दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष हरिचंद्र ठाकुर, एएसआई अमरेश कुमार, जिला आसूचना इकाई और सशस्त्र बल शामिल थे।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार चलेगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News