सुपर बाजार स्थित सरकारी बस स्टैंड से चलेंगी सभी बसें:सहरसा में बस स्टैंड का स्थान बदला, ROB निर्माण के चलते लिया फैसला

Sep 3, 2025 - 16:30
 0  0
सुपर बाजार स्थित सरकारी बस स्टैंड से चलेंगी सभी बसें:सहरसा में बस स्टैंड का स्थान बदला, ROB निर्माण के चलते लिया फैसला
सहरसा में बंगाली बाजार में ROB निर्माण के कारण पुराने बस स्टैंड को सुपर बाजार स्थित सरकारी बस डिपो में स्थानांतरित किया गया है। जिलाधिकारी दीपेश कुमार के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। अब सुपर बाजार स्थित सरकारी बस डिपो से प्राइवेट और सरकारी बस खुला करेंगी। बुधवार को अधिकारियों ने नए बस स्टैंड का निरीक्षण किया। इसमें अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार झा, सदर SDM श्रेयांश तिवारी और ट्रैफिक DSP ओमप्रकाश शामिल रहे। सुपर बाजार स्थित बस डिपो से संचालित होंगी सभी निजी बसें सहरसा नगर आयुक्त प्रमोद कुमार झा ने बताया कि बुधवार शाम से सभी निजी बसें सुपर बाजार स्थित बस डिपो से संचालित होंगी। यहां से रांची, पटना, कोलकाता, दरभंगा, मधेपुरा, खगड़िया और भागलपुर समेत विभिन्न मार्गों के लिए बसें खुलेगी। रूट योजना के अनुसार बसें निकलेंगी रूट योजना के अनुसार, पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया और भागलपुर जाने वाली बसें कोशी चौक, शिवपुरी ढाला होते हुए बाईपास से निकलेंगी। जबकि सुपौल और पटना जाने वाली बसें हवाई अड्डा और नया बाजार बायपास मार्ग का उपयोग करेंगी। अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया जाएगा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बाईपास मार्गों से अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया जाएगा। सहरसा नगर निगम आयुक्त प्रमोद कुमार झा ने बताया कि जिलाधिकारी ने मंगलवार को दोनों बस स्टैंड का निरीक्षण कर यह निर्णय लिया।ताकि बंगाली बाजार के आरओबी निर्माण का कार्य पुराने बस स्टैंड पर किया जा सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News