'10 सालों में बिहार के हर गांव पहुंची बिजली':शेखपुरा में भाजपा नेता बोले-हर घर नल-जल योजना से गरीब परिवारों को शुद्ध पेयजल मिला

Sep 3, 2025 - 20:30
 0  0
'10 सालों में बिहार के हर गांव पहुंची बिजली':शेखपुरा में भाजपा नेता बोले-हर घर नल-जल योजना से गरीब परिवारों को शुद्ध पेयजल मिला
शेखपुरा में बुधवार की शाम भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पटना विश्वविद्यालय के विधि संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ. गुरु प्रकाश पासवान तथा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक प्रेमचंद पटेल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की बिहार के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र डॉ. पासवान ने कहा कि बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास की गति अभूतपूर्व रही है। गांव-गांव तक बिजली पहुंची। हर घर नल-जल योजना से गरीब परिवारों को शुद्ध पेयजल मिला। शौचालय निर्माण ने स्वच्छता को जनांदोलन बनाया।उन्होंने कहा कि आज बिहार का हर जिला राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे नेटवर्क से जुड़कर देश की मुख्यधारा का हिस्सा बन रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य में बदलाव उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव का उल्लेख किया। कहा कि एम्स, मेडिकल कॉलेजों और इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना से युवाओं को राज्य में ही अवसर मिल रहे हैं। किसान सम्मान निधि और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं से गरीब, किसान और मजदूर वर्ग को सीधा लाभ हुआ है। विपक्ष पर हमला डॉ. पासवान ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव केवल बिहार की जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। दोनों दलों का इतिहास बिहार को भ्रष्टाचार और जंगलराज की ओर ले जाने वाला रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद की राजनीति केवल परिवारवाद और स्वार्थवाद तक सीमित है, जबकि भाजपा और एनडीए सरकार विकास और सामाजिक न्याय की राजनीति करती है। जनता से अपील उन्होंने आह्वान किया कि शेखपुरा सहित पूरे बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास बनाए रखे और एनडीए को मजबूत करे। यही बिहार के विकास, सुशासन और आत्मसम्मान की गारंटी है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती, जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर पासवान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News