Bihar Samachar: किशनगंज में कई छात्रों की बिगड़ी तबीयत, जीतनराम मांझी ने शराबबंदी पर उठाया सवाल

Dec 13, 2025 - 15:30
 0  0
Bihar Samachar: किशनगंज में कई छात्रों की बिगड़ी तबीयत, जीतनराम मांझी ने शराबबंदी पर उठाया सवाल
Bihar Morning Bulletin: किशनगंज से बड़ी खबर सामने आई. यहां एक गर्ल्स हॉस्टल में कई छात्रों की एकसाथ तबीयत खराब हो गई. मामला महेश बथनाह खाड़ी बस्ती स्थित पिछड़ा वर्ग आवासीय गर्ल्स स्कूल का है. फूड पॉइजनिंग की आशंका के बाद दर्जनों बच्चियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजकर स्थिति की निगरानी कराई. अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि हलुआ खाने के बाद छात्राओं की तबीयत खराब हुई, हालांकि अब सभी की हालत सामान्य है. एसडीपीओ अनिकेत कुमार ने बताया कि दिन में स्वास्थ्य जांच भी हुई थी. एक छात्रा की स्थिति कुछ देर के लिए नाजुक थी, लेकिन अब सभी सुरक्षित हैं. केंद्रीय मंत्री ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि- शराबबंदी तो सही है, लेकिन उसे लेकर जो कार्रवाईयां हो रही हैं, वह गलत हैं. उनमें दोहरा चरित्र अपनाया जा रहा है. बड़े तस्कर बच रहे हैं, लेकिन पुलिस गरीबों को पकड़ रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News