जमुई के PNB बिल्डिंग का सील तोड़ने पर विवाद:मकान मालिक ने लगाया दबंगई का आरोप, बैंक मैनेजर बोले-DM के आदेश पर कार्रवाई

Sep 3, 2025 - 20:30
 0  0
जमुई के PNB बिल्डिंग का सील तोड़ने पर विवाद:मकान मालिक ने लगाया दबंगई का आरोप, बैंक मैनेजर बोले-DM के आदेश पर कार्रवाई
जमुई शहर के बोधवन तालाब रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक बिल्डिंग में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बैंक मैनेजर और रिकवरी एजेंट ने सील लगा ताला तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मकान मालिक मो. अजीम मियां मौके पर पहुंचे और नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया। उनका कहना था कि यह मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद बैंक मैनेजर ने कुछ असामाजिक तत्वों को बुलाकर बिना उचित आदेश के ताला तोड़ा और बिल्डिंग में प्रवेश कर गए। अजीम मियां ने इसे गैरकानूनी और दबंगई की कार्रवाई बताया। बैंक मैनेजर ने दी सफाई वहीं, PNB मैनेजर मनोज कुमार ने आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई है। इसमें कोई गैरकानूनी काम नहीं हुआ है। मौके पर तनाव, जांच की मांग घटना के बाद मौके पर तनाव का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने भी इस पर सवाल उठाए और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News