मधेपुरा में तीन बदमाश अवैध हथियार के साथ अरेस्ट:बड़ी वारदात की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा, दो देसी कट्टा और चाकू बरामद

Aug 10, 2025 - 20:30
 0  0
मधेपुरा में तीन बदमाश अवैध हथियार के साथ अरेस्ट:बड़ी वारदात की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा, दो देसी कट्टा और चाकू बरामद
मधेपुरा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय, पटना एवं कोशी रेंज डीआईजी के आदेश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तीनपीपरिया, दुर्गापुर के पीछे डायनेज के पास छापेमारी की। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने रविवार की शाम प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में रसूल टोला चंदा निवासी मो. फहीम उर्फ डीएसपी (38), औराय निवासी मो. अफताब (22) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान कई हथियार बरामद तलाशी के दौरान पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक फाइटर और एक चाकू बरामद किया। इसके अलावा तीन मोबाइल, चाभी का गुच्छा और एक बाइक भी जब्त की गई। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर मो. बुलबुल के गैरेज से एक और कट्टा एवं कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने पुरैनी थाना में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक दीनानाथ सिंह, शंभू कुमार, कुंदन पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी और चौकीदार शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News