मधुबनी में एससी-एसटी मामलों में एक्शन:इज़रा और झलौन गांव में पुलिस ने मारा रेड, मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार

Aug 6, 2025 - 20:30
 0  0
मधुबनी में एससी-एसटी मामलों में एक्शन:इज़रा और झलौन गांव में पुलिस ने मारा रेड, मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार
मधुबनी के रहिका और लदनिया थाना क्षेत्रों में एससी-एसटी एक्ट से जुड़े मामलों में सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रहिका थाना अंतर्गत इज़रा गांव का यह मामला है। सुनील पासवान नामक युवक ने विष्णु यादव और राजकुमार महतो पर जातिसूचक गालियों देने सहित मारपीट का आरोप लगाया है। उसने इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश कर दिया। दूसरा मामले में एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा मामला लदनिया थाना क्षेत्र के झलौन गांव का है। जहां बरहमदेव पासवान ने राम उदगार के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में भी एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की है। पीड़ितों को मिल रही कानूनी मदद एससी-एसटी थाना की ओर से दोनों मामलों की कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच जारी है। पीड़ितों को विधिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि दलित, वंचित और कमजोर वर्गों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News