मगध महिला कॉलेज में आज कैबिनेट इलेक्शन:सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी वोटिंग, 5 पदों के लिए छात्राएं करेंगी वोट
पटना के मगध महिला कॉलेज में आज कैबिनेट इलेक्शन है। नए सत्र के लिए कैबिनेट मेंबर्स को चुना जाएगा। सुबह 11:30 से वोटिंग शुरू होगी जो की 1:30 बजे तक चलेगी। वहीं, आज ही काउंटिंग होकर परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। 13 पदों के लिए 21 छात्राओं ने नॉमिनेशन फॉर्म भरा था। इसमें से 19 छात्राओं को इंटरव्यू में चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी उम्मीदवारी पेश करने के लिए कॉलेज कैंपस में चुनाव प्रचार किया था। 5 पदों के लिए छात्राएं करेंगी वोट इनमें से 6 पद नामांकित होते हैं और 7 पदों के लिए छात्राएं वोटिंग करती हैं। हालांकि, इन 7 पदों में से दो पद में निर्विरोध चयन हुआ है। एक ही उम्मीदवार छात्रा होने की वजह से वह निर्विरोध चुनी गई हैं। यानी कि अब बस 5 पदों के लिए छात्राएं वोटिंग करेंगी। ट्रेजर पोस्ट के लिए दो कैंडिडेट, कॉमन रूम सेक्रेटरी के लिए तीन कैंडिडेट, असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी के लिए दो कैंडिडेट, सैनिटेशन एंड एनवायरमेंट सेक्रेटरी के लिए तीन कैंडिडेट ओर असिस्टेंट सैनिटेशन एंड एनवायरमेंट सेक्रेट्री के लिए दो कैंडिडेट मैदान में हैं। 1 सितंबर को होगा शपथ ग्रहण 22 अगस्त से नॉमिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इच्छुक छात्राओं को 23 अगस्त की शाम 4 बजे तक अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने का मौका दिया गया था। इसके बाद 25 अगस्त को इंटरव्यू हुआ था। इंटरव्यू कॉलेज की प्राचार्य और सोसाइटी की सदस्यों की ओर से लिया गया। इसके बाद 26 और 27 अगस्त को चुनाव प्रचार हुआ। कॉलेज में वोटिंग की तारीख 28 अगस्त तय की गई थी लेकिन एग्जाम होने की वजह से इसे एक दिन आगे बढ़ाया गया। वहीं, 1 सितंबर को शपथ ग्रहण होगा। अलग-अलग पदों के लिए हो रहा चुनाव इस चुनाव में 13 पद हैं। जनरल सेक्रेटरी, असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी, कॉमन रूम सेक्रेटरी, असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी, ट्रेजरर, सैनिटेशन सेक्रेटरी, असिस्टेंट सैनिटेशन सेक्रेटरी, एनवायरनमेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट एनवायरनमेंट सेक्रेटरी, साइंस एंड आईटी सेक्रेटरी, असिस्टेंट साइंस एंड आईटी सेक्रेटरी, जागृति हाउस कैप्टन, समृद्धि हाउस कैप्टन, मैत्री हाउस वाइस कैप्टन, प्रगति हाउस कैप्टन पद के लिए चुनाव का आयोजन किया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0