भोजपुर में ट्रेन के आगे कूदी शादीशुदा प्रेमिका:एक बच्चे की मां पड़ोसी से प्यार करती थी, मिलने से मना करने पर लगाई छलांग

Aug 18, 2025 - 08:30
 0  0
भोजपुर में ट्रेन के आगे कूदी शादीशुदा प्रेमिका:एक बच्चे की मां पड़ोसी से प्यार करती थी, मिलने से मना करने पर लगाई छलांग
भोजपुर में प्रेमी के मिलने से इनकार करने के बाद शादीशुदा प्रेमिका ट्रेन के आगे कूद गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान संदेश के बिछियांव गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी सुनीता देवी(30) के तौर पर हुई है। तीन साल का एक बेटा है। घटना नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला ओवर ब्रिज स्थित रेलवे लाइन की है। मिलने बुलाया, लेकिन वो नहीं आया घायल सुनीता देवी ने बताया कि 5 साल पहले उमेश यादव से शादी हुई थी। एक साल से पड़ोस में रहने वाले आकाश कुमार से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पहले अफेयर की जानकारी मेरे पति को लगी। इसी बात को लेकर आकाश से पति का झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद आकाश ने बोला कि आज के बाद मैं तुमसे बात नहीं करूंगा। मुझे कॉल मत करना। रविवार को गांव से बाहर नहर के पास उसे मिलने के लिए बुलाया। उसने आने से इनकार कर दिया। मैंने फोन करके उससे कहा कि अगर तुम नहीं आओगे तो मैं मरने जा रही हूं। इसके बाद भी वो नहीं आया। गुस्से में आकर रेलवे लाइन के पास पहुंची। पटना की ओर से आ रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। झटका खाकर दूर फेंका गईं। महिला की हालत गंभीर, एक पैर फ्रैक्चर वहीं, अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि एक पैर फ्रैक्चर है। हाथ और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News