भोजपुर में जहरीले सांप ने किताब दुकानदार को काटा:सदर अस्पताल में मौत, 2 डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप; परिजनों ने थाने में दी शिकायत

Aug 5, 2025 - 12:30
 0  0
भोजपुर में जहरीले सांप ने किताब दुकानदार को काटा:सदर अस्पताल में मौत, 2 डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप; परिजनों ने थाने में दी शिकायत
भोजपुर में सोमवार देर शाम जहरीले सांप ने किताब दुकानदार को काट लिया। परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। दो डॉक्टरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मृतक की पहचान राजकुमार सिंह(50) के तौर पर हुई है। बिहयां बाजार में स्टेशनरी की दुकान चलाते थे। घटना बिहयां थाना क्षेत्र के नवादा गांव की है। सिर्फ एक इंजेक्शन लगाकर छोड़ दिया मृतक के ड्राइवर मारकंडेय गोंड ने बताया कि लघुशंका के लिए घर से बाहर गए थे। इस दौरान जहरीले सांप ने काट लिया। जानकारी देने के बाद भी डॉक्टरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सिर्फ एक दर्द निवारक सूई लगाकर छोड़ दिया। 2 घंटे बाद हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। इमरजेंसी वार्ड में तैनात दो डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही जान गई। दोनों डॉक्टरों के खिलाफ टाउन थाने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया। राजकुमार सिंह अपने परिवार के इकलौते चिराग थे। परिवार में मां सुशीला देवी, पत्नी प्रियंका देवी, एक बेटा रियांश और एक बेटी प्रियांशी हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News