भागलपुर में हथियार लहराने वाले चार युवक गिरफ्तार:3 देसी कट्टा, 4 कारतूस; एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

Aug 19, 2025 - 00:30
 0  0
भागलपुर में हथियार लहराने वाले चार युवक गिरफ्तार:3 देसी कट्टा, 4 कारतूस; एक दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
भागलपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 17 अगस्त 2025 को वायरल हुए वीडियो की जांच के बाद की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपियों में परदेशी तांती उर्फ जयप्रकाश तांती, अशोक कुमार उर्फ अमन कुमार, मोनू कुमार और तुलसी कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी गोराडीह थाना क्षेत्र के विरनोद गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा, चार कारतूस किए बरामद पुलिस ने आरोपियों से तीन देसी कट्टा और चार कारतूस (.315 बोर) बरामद किए हैं। इसके अलावा 8.75 लीटर देसी शराब और वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार, परदेशी तांती उर्फ जयप्रकाश तांती आदतन अपराधी है। वह पहले भी लूट और अन्य मामलों में जेल जा चुका है। सभी आरोपियों के खिलाफ गोराडीह थाना में कांड संख्या 215/25 व 216/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। भागलपुर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल करना आम जनता में भय फैलाने वाला कृत्य है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। भोजपुरी गाने की धुन पर लहराया गया था हथियार वीडियो में दिख रहा था कि आरोपी तीनों युवक भोजपुर गानों पर ठुमके लगाते हुए हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे। तीनों युवकों के पास एक-एक हथियार था। गिरफ्तार किए गए आरोपी मोनू ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को तीन देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, मामले को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर तीन युवकों के हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News