भागलपुर में मिला आरा की इंस्पेक्टर के बेटे का शव:फ्लैट में अकेले रहता था, तीन दिन से कॉल रिसीव नहीं कर रहा था, बाथरूम में मिली सड़ी लाश

Aug 27, 2025 - 16:30
 0  0
भागलपुर में मिला आरा की इंस्पेक्टर के बेटे का शव:फ्लैट में अकेले रहता था, तीन दिन से कॉल रिसीव नहीं कर रहा था, बाथरूम में मिली सड़ी लाश
भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में तपस्वी नर्सिंग होम के पास स्थित एक किराए के फ्लैट में एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान 40 साल के रोहित पांडेय के रूप में हुई है। रोहित आरा जिले के उदवंत नगर का रहने वाला था। उसकी मां बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर है, जो आरा में तैनात है। रोहित के छोटे भाई के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से रोहित परिवार के किसी भी सदस्य का कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। परिजन परेशान हो रहे थे, इसलिए मैं बुधवार सुबह रोहित के फ्लैट पर पहुंचा। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि रोहित पिछले कई साल से भागलपुर में अकेले किराए के फ्लैट पर रहता था और शेयर मार्केट का काम करता था। जब मैं फ्लैट पर पहुंचा तो रोहित के फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तोड़ा दरवाजा मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। बाथरूम से रोहित का शव बरामद हुआ। शव कई दिनों पुराना होने के कारण सड़ चुका था और उससे दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News