भागलपुर में बूथों का आयुक्त ने किया निरीक्षण:राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग, सुविधा से जुड़े बातों पर हुई चर्चा

Aug 29, 2025 - 16:30
 0  0
भागलपुर में बूथों का आयुक्त ने किया निरीक्षण:राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग, सुविधा से जुड़े बातों पर हुई चर्चा
भागलपुर में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आयुक्त हिमांशु कुमार राय, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार समेत कई वरीय अधिकारियों ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व समीक्षा भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं और मतदाताओं की सुविधा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया। बैठक के बाद अधिकारियों की टीम कृषि भवन और नगर निगम स्थित मतदान केंद्र पहुंची। यहां उन्होंने प्रवेश द्वार, बिजली, पेयजल, शौचालय, व्हीलचेयर और अन्य आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। अधिकांश मतदान केंद्र संतोषजनक निरीक्षण के दौरान आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने कहा कि अब तक अधिकांश मतदान केंद्र संतोषजनक पाए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे बूथों की पहचान कर ली जाए, जहां अतिरिक्त सुविधाओं की आवश्यकता है, ताकि समय रहते व्यवस्था की जा सके। आयुक्त ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए अधिक से अधिक मतदान केंद्रों पर दो गेट बनाए जाएंगे, ताकि प्रवेश और निकासी अलग-अलग रास्तों से हो सके। इससे मतदाताओं को भीड़भाड़ से परेशानी नहीं होगी और मतदान प्रक्रिया सहज तरीके से पूरी होगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। सदर एसडीओ विकास कुमार ने बूथ स्तर पर साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News