भागलपुर में पुलिस पर पिटाई का आरोप:घायल बोला- बाइक के पेपर नहीं रहने पर डंडों से पीटा, हाथ फ्रैक्चर हुआ

Aug 12, 2025 - 12:30
 0  0
भागलपुर में पुलिस पर पिटाई का आरोप:घायल बोला- बाइक के पेपर नहीं रहने पर डंडों से पीटा, हाथ फ्रैक्चर हुआ
भागलपुर में पुलिस पर पिटाई का आरोप है। पीरपैंती थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती दल पर एक युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप है। घटना में घायल युवक का हाथ फ्रैक्चर हो गया, जबकि शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की पहचान मोहम्मद फिरोज के रूप में हुई है। उन्होंने मंगलवार को पीरपैंती रेफरल अस्पताल में इलाज करवाया। मोहम्मद फिरोज ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। चचेरा भाई पटना जाने वाला था। जैसे ही वे प्यालापुर से आगे बढ़े और मुख्य रास्ते के ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीरपैंती थाना का पुलिस गश्ती वाहन पीछे से आया और उन्हें ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया। गाड़ी रोकने पर पुलिसकर्मियों ने बाइक का कागजात मांगे। फिरोज ने बताया कि उस समय उनके पास कागजात नहीं थे। डंडों से हमला करना किया शुरू लेकिन, उन्होंने कहा कि घर से मंगवाकर दिखा देंगे। इसी दौरान उन्होंने मोबाइल निकालने की कोशिश की, तभी पुलिसकर्मियों ने बिना कुछ सुने उन पर डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। फिरोज के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने पिटाई के दौरान तस्वीर भी खींची और कहा कि चौक पर आकर देख लेंगे। मारपीट में उनका दाहिना हाथ टूट गया और शरीर पर कई जगह चोटें आईं। घटना के बाद घायल अवस्था में वह पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की। घायल ने कहा कि मामले को लेकर वह डीएसपी अर्जुन गुप्ता से मिलेंगे और पूरी घटना की जानकारी देंगे। थानेदार नीरज कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News