भागलपुर में 2400 मेगावाट का बिजलीघर बनेगा:अडाणी समूह 25 हजार करोड़ की लागत से करेगा निर्माण

Aug 6, 2025 - 12:30
 0  0
भागलपुर में 2400 मेगावाट का बिजलीघर बनेगा:अडाणी समूह 25 हजार करोड़ की लागत से करेगा निर्माण
भागलपुर के पीरपैंती क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत होने जा रही है। अडाणी समूह द्वारा यहां 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 2400 मेगावाट का बिजलीघर स्थापित किया जाएगा। यह बिहार में अब तक का सबसे बड़ा निजी निवेश है। अडाणी समूह ने इस परियोजना के लिए सबसे कम दर पर बोली लगाई है। कंपनी ने 6.08 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देने का प्रस्ताव दिया है। बिहार सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि अगले पांच वर्षों के भीतर इस बिजलीघर से बिहार को बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। सरकार इस बिजलीघर से आगामी 30 वर्षों तक बिजली की खरीद करेगी। एजेंसी चयन के बाद निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। शिलान्यास की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। इस परियोजना से बिहार को स्थायी रूप से बिजली आपूर्ति में सहायता मिलेगी। इससे न केवल पीरपैंती बल्कि पूरे बिहार को आर्थिक और औद्योगिक मजबूती मिलेगी। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इससे पीरपैंती से दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाने वालों की संख्या में कमी आएगी। क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News