'भाई-बहन पिकनिक मनाने आएं हैं, फिर चले जाएंगे' ​​​​​​​:दरभंगा में केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण ने कहा-  राहुल गांधी की यात्रा फर्जी है

Aug 25, 2025 - 00:30
 0  0
'भाई-बहन पिकनिक मनाने आएं हैं, फिर चले जाएंगे' ​​​​​​​:दरभंगा में केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण ने कहा-  राहुल गांधी की यात्रा फर्जी है
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को दरभंगा में आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा हमला बोला। राजभूषण निषाद ने कहा कि 'डॉक्टर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सेहत सुधारने की सलाह दी है, इसी कारण वे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं। दरअसल, दोनों भाई-बहन कुछ दिनों की पिकनिक मनाने आए हैं और फिर चले जाएंगे।' तेजस्वी यादव के राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने पर राज्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद जानते हैं कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है, इसलिए वे तेजस्वी यादव का नाम मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में लेने से बच रहे हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने राहुल गांधी की यात्रा को 'फर्जी यात्रा' करार देते हुए कहा कि असली मतदाता एनडीए के साथ हैं, जबकि फर्जी लोग ही फर्जी यात्रा में शामिल हैं। लोगों का भरोसा एनडीए और भाजपा के प्रति लगातार बढ़ा है वहीं, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के लिए किए गए कार्यों के कारण लोगों का भरोसा एनडीए और भाजपा के प्रति लगातार बढ़ा है। उन्होंने बताया कि आज के समारोह में दर्जनों निषाद परिवारों ने राजद छोड़कर एनडीए का समर्थन किया है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री के स्वागत के दौरान मंच पर मिथिला परंपरा के अनुसार पाग-चादर भेंट किया गया। आयोजन निषाद समाज की ओर से किया गया था। इस मौके पर कई लोगों ने राजद छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। समारोह में बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर सहित कई विधायक भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News