भांबरा पुल के पास सड़क पर 3 फीट गहरा गड्ढा:जमुई में गांवों को जोड़ने वाले रास्ते पर दुर्घटना का खतरा, मरम्मत कराने की मांग

Aug 27, 2025 - 12:30
 0  0
भांबरा पुल के पास सड़क पर 3 फीट गहरा गड्ढा:जमुई में गांवों को जोड़ने वाले रास्ते पर दुर्घटना का खतरा, मरम्मत कराने की मांग
जमुई के झाझा प्रखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-333 पर भांबरा पुल के पास सड़क की स्थिति बिगड़ गई है। बारिश के कारण पुल के नीचे की मिट्टी बह जाने से सड़क पर तीन फीट गहरा गड्ढा बन गया है। यह मार्ग झाझा से धमना, कासिकुंड, चींतोचक और मच्छिंद्रा समेत कई गांवों को जोड़ता है। इस रास्ते से रोजाना दर्जनों छोटे-बड़े गाड़ी गुजरते हैं। गड्ढे के कारण गाड़ियों का आवाजाही मुश्किल हो गया है। गाड़ी ड्राइवर जोखिम लेकर इस सड़क से गुजर रहे हैं। गड्ढे के कारण कई बार दुर्घटनाएं स्थानीय व्यापारी भैरो शाह ने बताया कि वह साइकिल से सामान बेचने जाते हैं। गड्ढे के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बाइक चालक राकेश कुमार ने कहा कि यह बाजार जाने का मुख्य रास्ता है। कई ऑटो और टोटो पलट चुके हैं। जिला प्रशासन से तुरंत मरम्मत कराने की मांग यह मार्ग मरीजों, छात्रों और व्यापारियों के लिए जीवनरेखा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तुरंत मरम्मत कराने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News