बेलदारी बिगहा गांव के सड़क पर जलजमाव:सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित, हर साल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

Aug 26, 2025 - 16:30
 0  0
बेलदारी बिगहा गांव के सड़क पर जलजमाव:सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित, हर साल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
अरवल जिले के कुर्था प्रखंड में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई गांव टापू में बदल गए हैं। बेलदारी बीघा गांव में मुख्य सड़क पर जलभराव से 90 परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल यही समस्या होती है, लेकिन चुनाव के बाद कोई समाधान नहीं करता। वे स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बेलदारी बीघा गांव में स्थिति सबसे ज्यादा प्रभावित है। मुख्य सड़क पर जलभराव के कारण लगभग 90 परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या हर बरसात में दोहराई जाती है। अमरेंद्र मिस्त्री, शकुंतला देवी, अजय कुमार और मुन्ना यादव जैसे स्थानीय निवासियों का कहना है कि नेता केवल चुनाव के समय समाधान का वादा करते हैं। चुनाव जीतने के बाद कोई समस्या का समाधान नहीं करता। मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बरसात के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News