बेतिया में श्रीमद् भागवत कथा 10 से 16 अगस्त तक:वृंदावन की दीदी राधा किशोरी जी देंगी प्रवचन, कालीबाग के बंधन मैरेज हॉल में आयोजन

Aug 9, 2025 - 16:30
 0  0
बेतिया में श्रीमद् भागवत कथा 10 से 16 अगस्त तक:वृंदावन की दीदी राधा किशोरी जी देंगी प्रवचन, कालीबाग के बंधन मैरेज हॉल में आयोजन
बेतिया में मां कालीधाम सत्संग सेवा समिति के तत्वावधान से आध्यात्मिक आयोजन का शुभारंभ 10 अगस्त से होगा। यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम बेतिया के कालीबाग स्थित बंधन मैरेज हॉल में आयोजित है। 16 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ ही इस कथा का समापन होगा। वृंदावन से आएंगी पूज्य दीदी कार्यक्रम में वृंदावन की पूज्य दीदी श्री राधा किशोरी जी अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान कराएंगी। श्रद्धालुओं का मानना है कि उनकी वाणी में भक्ति, ज्ञान और प्रेम का अनूठा संगम है, जो श्रोताओं के हृदय को छू लेता है। वर्षों पुरानी परंपरा फिर शुरू यह आयोजन मां कालीधाम की वर्षों से चली आ रही आध्यात्मिक परंपरा का हिस्सा है, जो कोरोना काल में स्थगित हो गई थी। बारिश को देखते हुए इस बार कथा स्थल को कालीधाम से बदलकर बंधन मैरेज हॉल किया गया है। पहले भी हो चुके हैं बड़े आयोजन समिति सदस्य उदय कुमार ने बताया कि इस श्रृंखला में पूर्व में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत श्री रामभद्राचार्य जी महाराज दो बार कथा वाचन कर चुके हैं। इसके अलावा श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी, स्वामी विश्वास प्रपन्नाचार्य जी महाराज, भक्ति किरण शास्त्री जी और अखिलेश्वरी देवी जी जैसे प्रख्यात संत भी यहां पधार चुके हैं। तैयारियां पूरी, जनप्रतिनिधियों का सहयोग आयोजन की तैयारियों में स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया और रोहित सिकारिया की भूमिका इस बार भी अहम मानी जा रही है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News