बेतिया में 12 साल की बच्ची से रेप:फोन चार्ज करने पड़ोसी के घर गई थी, दोस्त ने बाहर खड़े होकर की निगरानी
बेतिया में शुक्रवार को 12 साल की नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई है। पड़ोस के रहने वाले युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। इस घटना में आरोपी का एक दोस्त उसका सहयोग कर रहा था। हालांकि, घटना को लेकर पीड़िता की मां के बयान पर पुलिस ने दोनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मोबाइल चार्ज करने वक्त घटना को दिया अंजाम पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया, उनकी बेटी पड़ोसी के घर मोबाइल चार्ज करने गई थी। इसी दौरान गांव के दो युवक उसका पीछा करने लगे। जब पीड़िता ने दोनों से पीछा करने की वजह पूछी, तभी एक युवक ने अचानक उसका मुंह दबाकर काबू में कर लिया। उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान दूसरा युवक पास के खेत में खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। घटना के बाद पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर शोर मचाया। आवाज सुनते ही गांव की अन्य लड़कियां वहां पहुंचीं, जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बच्ची डरी और सहमी हुई हालत में घर पहुंची और सारी बात मां को बताई। गंदी बातें करने का दबाव बनाता था लड़का पीड़िता की मां ने यह भी बताया, कुछ दिन पहले आरोपी युवक उनकी बच्ची से जबरदस्ती बातचीत करने की कोशिश कर रहा था। वह अक्सर गलत तरीके से बात करने का दबाव डालता था। इस संबंध में उनकी बेटी ने उन्हें पहले भी बताया था। वहीं, श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने कहा, मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा, नाबालिग के बयान और मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0