बेगूसराय के खेत में मिला नरकंकाल, सिर-पैर की हड्डी जब्त:घटनास्थल से जींस-टी शर्ट बरामद, ग्रामीण बोले- हत्या कर लाश यहां फेंकी

Aug 14, 2025 - 20:30
 0  0
बेगूसराय के खेत में मिला नरकंकाल, सिर-पैर की हड्डी जब्त:घटनास्थल से जींस-टी शर्ट बरामद, ग्रामीण बोले- हत्या कर लाश यहां फेंकी
बेगूसराय में आज खेत से एक नरकंकाल बरामद किया गया है। कंकाल के पास से बरामद कपड़ा के आधार पर आशंका जताई जा रही है की किसी लड़की का कंकाल है। मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा पंचायत स्थित अमर सिंह स्थान के नजदीक महना चौर की है। बताया जा रहा है कि आज बहियार में काम करने गए मजदूरों ने संजय राम के खेत में आज एक कंकाल देखा। इसके बाद गांव जाकर हल्ला मचाया, तो लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना चेरिया बरियारपुर थाना को भी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिर, और पैर की हड्डी मिली इसके बाद खेत से मानव कंकाल का सिर, और पैर की हड्डी मिली है। मौके पर से एक जींस व टी-शर्ट भी बरामद किया गया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि 15 दिन पहले रात करीब 8 बजे गांव से बहियार की ओर एक कार गई थी। ग्रे कलर की उस कार के बीच वाले सीट पर चेहरा ढंककर किसी को बैठाया गया था। करीब आधे घंटे के बाद कार लौटी तो बीच वाले सीट पर कोई नजर नहीं आया। इससे आशंका जताई जा रही है कि कहीं अन्य जगह हत्या करके लाश को सुनसान बहियार में फेंक दिया गया है। चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में किसी के भी मिसिंग की सूचना नहीं है। कंकाल के संबंध में अगल-बगल के थानों को सूचना भेज दी गई है। कंकाल को बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए दरभंगा भेजा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News