बिलासपुर मंडल में चौथी लाइन का काम शुरू:रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में 2 ट्रेनें अगस्त में रहेंगी रद्द, 24 को रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस नहीं चलेगी

Aug 23, 2025 - 12:30
 0  0
बिलासपुर मंडल में चौथी लाइन का काम शुरू:रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में 2 ट्रेनें अगस्त में रहेंगी रद्द, 24 को रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस नहीं चलेगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनें रद्द की हैं। रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। पूर्व रेलवे, आसनसोल की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी। 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अगस्त 2025 को नहीं चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह कदम तकनीकी कार्यों के लिए जरूरी है। इससे भविष्य में ट्रेन परिचालन सुगम और सुरक्षित होगा। त्योहारी सीजन में यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए स्थानीय यात्रियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News