बाहर निकल अमरेश राय...कहकर RJD नेता के घर फायरिंग:बदमाशों ने पत्थर भी फेंके; बोले-पिता का भी मर्डर हुआ; इन्हें डर है मैं MLA बन जाऊंगा

Aug 20, 2025 - 08:30
 0  0
बाहर निकल अमरेश राय...कहकर RJD नेता के घर फायरिंग:बदमाशों ने पत्थर भी फेंके; बोले-पिता का भी मर्डर हुआ; इन्हें डर है मैं MLA बन जाऊंगा
समस्तीपुर में मंगलवार रात युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेश राय के घर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की। इस दौरान 10 से 12 की संख्या में बदमाशों ने उनके स्कॉर्पियों पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान राजद नेता ने पूरे परिवार के साथ घर की छत पर जाकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश फरार हो गए। इस पूरी घटना का CCTV भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। CCTV में मुंह पर गमछा बांधे शख्स फायरिंग करता है। वहीं उसके साथी गाली देते हुए कह रहे हैं- 'अमरेश राय बाहर निकल।' घटना के बाद अमरेश राय का कहना है, 'राजनीतिक साजिश के तहत उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। अगर उनका ग्रिल का ताला टूट जाता, तो उनकी हत्या हो जाती। उन्होंने बताया, ''मेरे पिता का भी मर्डर हुआ था। पिता के मर्डर बाद इन्होंने ही धमकी देकर केस को उठवा लिया था। इन्हें डर है कि मुझे टिकट मिल गया, तो मैं MLA बन जाऊंगा।' 'इसलिए मुझे ये मारना चाहते हैं और मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।' अमरेश राय पूर्व में लोकसभा के भी प्रत्याशी रह चुके हैं। मामला मोहिउद्दीन नगर थाना के भदैया पंचायत के रमैया गांव का है। बदमाशों में बड़े नेता और शराब तस्कर शामिल अमरेश ने दावा किया है कि हमला करने वाले अधिकतर लोगों को वह पहचानते हैं, कुछ बाहर से भी भाड़े के अपराधी मंगाए गए थे। जिसे वह नहीं जानते। पहले उनके पिता की साल 1988 में हत्या की गई है। अमरेश ने बताया, 'गांव के लोगों ने हमला किया है। इसमें हत्या के आरोपी भी शामिल है। इन्होंने एक साल पहले भी मुझे मारने की कोशिश की थी। कभी भी मेरा मर्डर हो सकता है। ये राजनीतिक साजिश है।' 'इसमें यहां के बड़े नेता और शराफ तस्कर शामिल हैं। इन्हें डर है कि मुझे टिकट मिल जाएगा, तो मैं विधायक बन जाऊंगा। मुझे पुलिस प्रशासन से सुरक्षा चाहिए।' बता दें अमरेश का गांव के ही कुछ लोगों से लड़ाई चल रही है। दो महीना पहले मारपीट की घटना सामने आई थी। पुलिस ने दोनों ओर से प्राथमिकी भी दर्ज की थी। पुलिस बोली- जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा पटोरी के DSP बीके मेधावी ने बताया, 'रात गोलीबारी की सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया था। इस घटना का CCTV भी सामने आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। CCTV फुटेज खंगाला गया है।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News