बाइक की ठोकर से 3 वर्षीय बच्ची की मौत:सुपौल में सड़क किनारे खेल रही थी, ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ा

Aug 25, 2025 - 08:30
 0  0
बाइक की ठोकर से 3 वर्षीय बच्ची की मौत:सुपौल में सड़क किनारे खेल रही थी, ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ा
सुपौल के रतनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर वार्ड संख्या-11 स्थित रिंग बांध पर रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से 3 वर्षीय बच्ची सोनाक्षी कुमारी की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। चार बहनों में सबसे छोटी सोनाक्षी के असमय चले जाने से पूरा गांव गमगीन है। मृतक बच्ची के पिता बिनोद सादा ने बताया कि रविवार की शाम उनकी बेटी घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी। इसी दौरान भीमनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने अचानक बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में सोनाक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके मुंह से खून आने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में बच्ची को राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक और चालक को पकड़ लिया। हालांकि, मासूम की मौत से स्तब्ध परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता बिनोद सादा ने बताया कि उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें सोनाक्षी सबसे छोटी थी। मासूम की मौत की खबर सुनते ही मां रेखा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही है। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई अस्पताल में मौजूद डॉ. नीलेश प्रधान ने पुष्टि करते हुए कहा कि बच्ची को गंभीर चोट के कारण मृत अवस्था में लाया गया था। वहीं इस पूरे मामले में रतनपुरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में बच्ची की मौत हुई है। आवेदन प्राप्त होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News